मनाली पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 50 से अधिक वाहनों के काटे चलान l - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 50 से अधिक वाहनों के काटे चलान l

 मनाली पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 50 से अधिक वाहनों के काटे चलान l


मनाली : ओम बौद्ध /

अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों को ओवरटेक करना महंगा पड़ गया। टनल के भीतर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने चार वाहनो के चालान किए है। प्रत्येक वाहन का 3500 रुपये का चालान कटा। इसके अलावा मनाली शहर में भी नियम तोड़ने वालों के चालान किए जा रहे है। 

मनाली पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। शहर में सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों के चालान करने का अभियान सोमवार को भी जारी रहा। आईबैक्स चौक से पुलिस थाना, बीएसएनएल एक्सचेंज से मिशन अस्पताल तक सड़क किनारे वाहन खड़े नहीं किए जा सकते। हिडिम्बा मंदिर मार्ग पर मेला मैदान से डीपीएस स्कूल तक भी वाहन खड़े करने की मनाही है। पुलिस ने इन इलाकों मे सोमवार को 50 से अधिक वाहनो के गलत पार्किंग के चालान किए। इसके अलावा अटल टनल में ओवरटेक करने वालों पर शिकंजा कसा गया। सोशल मीडिया में ओवरटेक के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार वाहनों के चालान किए। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल के अंदर ओवरटेक करने पर चार वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 एवं 179 के तहत चालान किए गए हैं। प्रत्येक वाहन का ₹3500 का चालान किया गया। नियम तोड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं