पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या में हो रहा इजाफा l
पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या में हो रहा इजाफा l
बाजार में लौटी रौनक
मनाली : ओम बौद्ध /
पर्यटन नगरी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मनाली में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। क्रिसमस और नए साल के बाद पर्यटकों की आवाजाही से मनाली गुलजार है। पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे है। आने वाले दिनों में इस संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।
लाहौल घाटी के सिस्सू, कोकसर समेत समेत मनाली के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए है। सोमवार को अटल टनल के साथ लगते क्षेत्रों में वर्फवारी भी हुई l पर्यटकों ने बर्फ का खूब आनंद लिया l
ग्रीन टैक्स बैरियर से प्राप्त सूचना के मुताबिक पिछले तीन दिन में मनाली में छह हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे। रोजाना लगभग 2000 पर्यटक वाहन और 150 से अधिक वोल्वो बसें मनाली आ रहे है। होटल संचालकों की माने तो इस सप्ताह पर्यटकों की संख्या में ठीक ठाक रही। वोल्वो बसों और टेम्पो ट्रेवलऱ की संख्या में काफी बृद्धि दर्ज हुई है। पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओकटा ने कहा कि पर्यटक होटलों की एक्यूपेंसी 80 प्रतिशत पहुंच रही है। होटलियर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि मनाली में इस बार वीकेंड में ठीक ठाक भीड़ जुटी है। सोमवार को भी पर्यटकों की संख्या में ठीकठाक बढ़ोतरी देखी गई। मनाली में वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति भी बनी हुई है। फोरलेन पुल से भूतनाथ मंदिऱ, वाहंग और अलेउ की तरफ वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली। डीएसपी मनाली केडी शर्मा बताया कि मनाली में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। क्रिसमस से लेकर पर्यटक मनाली का रुख कर रहे है। यातायात नियंत्रण के लिए जवान तैनात किए गए है। कहा कि बेतरतीब खड़े वाहनों के चलान किए जा रहे हैं l ताकि आम जनता और पर्यटकों को जाम से निजात मिल सके l


कोई टिप्पणी नहीं