अटल टनल रोहतांग के पास व ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ा वर्फवारी, निचले इलाकों में गुनगुनी धूप l - Smachar

Header Ads

Breaking News

अटल टनल रोहतांग के पास व ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ा वर्फवारी, निचले इलाकों में गुनगुनी धूप l

 अटल टनल रोहतांग के पास व ऊंचाई वाले इलाकों में ताज़ा वर्फवारी, निचले इलाकों में गुनगुनी धूप l 


पर्यटकों ने उठाया जमकर लुत्फ 

मनाली : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते ऊँचाई वाले क्षेत्रों में आज दोपहर बाद मौसम के करवट बदलते ही हल्की बर्फबारी का दौर भी आरंभ हुआ जिसका अटल टनल पहुंचे सैलानियों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि मनाली शहर सहित आसपास के क्षेत्र में आज दिनभर आसमान में हल्की धूप और बादल छाए रहे। ऐसे में आज अटल टनल रोहतांग पहुंचे सैलानियों ने यहां पर हो रही ताजा बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया ।हालांकि इस दौरान मनाली पुलिस द्वारा कुछ समय के लिए ट्रैफ़िक को रोका गया और जैसे ही बर्फबारी का दौर थमा यहां पर ट्रैफिक फिर से सुचारू रूप से चलता रहा।इस दौरान अटल टनल घूम कर आए सैलानियों ने कहा कि आज सुबह के समय मनाली में हल्की धूप खिली हुई थी और हल्के बादल भी छाए थे और उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें लाइव स्नोफॉल देखने को मिलेगी। किंतु जैसे ही वे अटल टनल रोहतांग के पास पहुंचे तो वहां पर बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया था। जिसका उन्होंने भी जमकर लुत्फ उठाया और उनका मनाली आने का ट्रिप सफल रहा। उन्होंने कहा कि ठंड भी काफी ज्यादा थी। लेकिन जैसे ही हम वापस मनाली पहुंचे तो यहां पर मौसम बिलकुल विपरीत था और यहां पर धूप खिली हुई थी l मनाली घूमने आए पर्यटक अभिषेक, पंकज,अनिल, ने बताया कि कुल्लू मनाली का मौसम बहुत सुहावना है l दिन को हल्की फुल्की धूप और ताज़ा वर्फवारी ने हमारे टूर को बहुत सफल बना दिया l उन्होंने कहा कि यदि शरद उत्सव तब मनाली में बर्फ पड़ेगी तो वह पुनः मनाली घूमने आएंगे l

कोई टिप्पणी नहीं