यूको बैंक शाखा नूरपुर में धूमधाम से मनाया गया 84वां स्थापना दिवस।
यूको बैंक शाखा नूरपुर में धूमधाम से मनाया गया 84वां स्थापना दिवस।
नूरपुर : विनय महाजन /
शहर नूरपुर बाजार में स्थित यूको बैंक में आज 84वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैंक पहुंचने पर बैंक की शाखा प्रबंधक आशा शुक्ला और पूरे स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया। बैंक की शाखा प्रबंधक आशा शुक्ला और पूरे स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि द्वारा केक काट कर समारोह की शुरुआत की गई ।इस अवसर पर बैंक में पहुंचे ग्राहकों और बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि आज बैंक के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है जिनका उपयोग कर हम अपनी आजीविका में बढ़ोतरी कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति को जागरूक होना बहुत जरूरी है । उन्होंने कहा कि अगर हम जागरूक बनेंगे तभी हम रोजाना हो रही साइबर ठगी का शिकार होने से बच सकते है । इस मौके पर बैंक की शाखा प्रबंधक आशा शुक्ला .ने भी उपस्थित लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी व लोगो से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने अपने स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका स्टाफ हर समय बैंक में आने वाले अपने ग्राहकों की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार रहता है। इस मौके पर सहायक प्रबंधक जोगिंदर राणा ,आस्था भारद्वाज,संजय सिंह,साधना व बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं