ज्वाली के अंकित शर्मा ने HAS परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे, हासिल की 5वीं रैंक - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के अंकित शर्मा ने HAS परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे, हासिल की 5वीं रैंक

 ज्वाली के अंकित शर्मा ने HAS परीक्षा में गाड़े सफलता के झंडे, हासिल की 5वीं रैंक


ज्वाली (कांगड़ा)

 हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा के घोषित परिणामों में कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिद्धपुरघाड़ के अंकित शर्मा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अंकित ने प्रदेश भर में 5वां रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र और जिला का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ अंकित शर्मा का चयन तहसीलदार के पद पर हुआ है।

सांसद और पूर्व विधायक ने दी बधाई

अंकित की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। काँगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और ज्वाली के पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर विशेष रूप से अंकित के निवास स्थान पहुंचे।

डॉ. राजीव भारद्वाज ने अंकित और उनके परिवार को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि ग्रामीण परिवेश के युवाओं का इस तरह उच्च पदों पर पहुंचना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने अंकित की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता ज्वाली क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम

सिद्धपुरघाड़ जैसे छोटे से गांव से संबंध रखने वाले अंकित शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और निरंतर कठिन परिश्रम को दिया है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सेवाओं में जाकर जनसेवा करना ही उनका मुख्य लक्ष्य रहा है।

"अंकित की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और यह सिद्ध हो गया है कि यदि लक्ष्य निर्धारित हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।"

कोई टिप्पणी नहीं