नूरपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान रहेगा जारी: एसपी कुलभूषण वर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान रहेगा जारी: एसपी कुलभूषण वर्मा

नूरपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान रहेगा जारी: एसपी कुलभूषण वर्मा


नूरपुर : विनय महाजन /

 पुलिस जिला नूरपुर अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने मीडिया से साथ बातचीत कर अपने कार्यालय की प्रगति रिपोर्ट दी साथ भविष्य में भी आश्वासन दिया की पुलिस कर नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा 

 पुलिस जिला नूरपुर पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने वैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहां कि पुलिस जिला नूरपुर में वर्ष 2024 में विभिन्न अधिनियमों व सहिताओं के तहत कुल 1008 अभियोग व वर्ष 2025 में कुल 1120 अभियोग दर्ज किए गए हैंl पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए एन डी &एन्ड पी एस एक्ट में वर्ष 2024 में कुल 79 अभियोग दर्ज किये गये है जिसमें 134 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी अवैध संपत्तियों की जांच भी अमल में लाई गई है । पुलिस जिला नूरपुर में उक्त कार्यवाही को जारी रखते हुए वर्ष 2025 में एन डी एन्ड पी एस एक्ट कुल 96मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिसमे कुल 175 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा पी आई टी एन डी एन्ड पी एस एक्ट में भी 11 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है l आबकारी अधिनियम के तहत नूरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में कुल 282 अभियोग व वर्ष 2025 में कुल 266 अभियोग दर्ज किए गए हैं l इसके अतिरिक्त नूरपुर पुलिस द्वारा भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में कुल 04 व वर्ष 2025 में कुल 14 अभियोग दर्ज किए हैं तथा अपराध में संलिप्त गाड़ियों को भी कब्जा में लिया गया । नूरपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में चोरी व गृह भेदन के तहत दर्ज हुए अभियोगों में कार्यवाही करते हुए 30,53,215/- रुपये की सम्पति व वर्ष 2025 में 24,91,648/- रुपयें की चोरीशुदा सम्पत्तियों की त्वरित कार्यवाही करते हुए बरामदगी की है । नूरपुर पुलिस द्वारा माईनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में कुल 16 अभियोग दर्ज किए तथा 818 वाहनों के चालान भी किए गए जिसमें 104 वाहनों को जब्त करके 1,00,88,100/- रुपये का जुर्माना किया गया तथा वर्ष 2025 में कार्यवाही को निरंतर जारी रखते हुए वर्ष 2025 में कुल 23 अभियोग दर्ज किए तथा 616 वाहनों के चालान भी किए गए जिसमें 336 वाहनों को जब्त करके 58,10,000/- रुपये का जुर्माना किया गया मोटरवाहन अधिनियम के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 30600/- चालान किए गए व वर्ष 2025 में कुल 31714 चालान किए गए । इसके अतिरिक्त पुलिस जिला नूरपुर में नशा निवारण समितियों का गठन करके 27 बैठकों का आयोजन करते हुए स्थानीय, स्कूलो, कॉलेजों व अन्य संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों व रोकथाम, साईबर अपराध के लिए जनसहभागिता की अपील करते हुए जागरुक किया गया । पुलिस जिला नूरपुर में गत वर्षों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को भी स्थापित किया गया है । 

 भविष्य में उन्होंने आश्वासन दिया कि नूरपुर पुलिस द्वारा नशा, वन, खनन माफिया व चोरी, गृह भेदन, अन्य अपराधों में शामिल असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही लगातार जारी है तथा भविष्य में इस कार्यावाही को ओर अधिक तीव्रता के साथ अमल में लाया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं