चिराग तले अंधेरा,शिमला ग्रामीण में PWD मंत्री के क्षेत्र की सड़कें बदहाल, जनता एक माह से त्रस्त : प्यार सिंह कँवर
चिराग तले अंधेरा,शिमला ग्रामीण में PWD मंत्री के क्षेत्र की सड़कें बदहाल, जनता एक माह से त्रस्त : प्यार सिंह कँवर
शिमला : गायत्री गर्ग /
भाजपा प्रदेश मीडिया सह-संयोजक प्यार सिंह कँवर ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सुन्नी-लुहरी रोड की बदहाल स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार और लोक निर्माण मंत्री पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस विधानसभा क्षेत्र से स्वयं लोक निर्माण मंत्री विधायक हैं, वहीं की सड़कें एक माह से पूरी तरह जर्जर पड़ी हैं और जनता नरक जैसी यातना झेलने को मजबूर है।
कँवर ने कहा कि शिमला के बिल्कुल समीप स्थित सुन्नी-लुहरी रोड पर सड़क पूरी तरह धंस चुकी है। हालात ऐसे हैं कि वाहन क्रॉसिंग तक नहीं हो पा रही, लोग पैदल आने-जाने में भी असमर्थ हैं और रोज़ाना दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। एक माह पहले सरकार और विभाग ने दावा किया था कि सड़क चार-पांच दिन में ठीक कर दी जाएगी, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी ज़मीन पर कोई काम दिखाई नहीं देता।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह “चिराग तले अंधेरा” का जीता-जागता उदाहरण है। जो मंत्री अपने ही विधानसभा क्षेत्र की सड़कें ठीक नहीं करवा सकता, उसे पूरे प्रदेश के विकास पर बड़ी-बड़ी बातें करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
प्यार सिंह कँवर ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल घोषणाओं, जश्न और भाषणों में व्यस्त है, जबकि ज़मीनी हकीकत जनता के लिए भयावह बन चुकी है। शिमला ग्रामीण की जनता यह सवाल पूछ रही है कि जब मंत्री जी अपने क्षेत्र में कोई कार्यक्रम तक ढंग से नहीं कर सकते, सड़क तक बहाल नहीं करवा सकते, तो प्रदेश की जिम्मेदारी कैसे संभालेंगे?
उन्होंने मांग की कि सुन्नी-लुहरी रोड को तत्काल युद्धस्तर पर बहाल किया जाए, वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जनता को राहत दी जाए। यदि सरकार अब भी आंखें मूंदे बैठी रही तो भाजपा इस जनविरोधी लापरवाही के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।


कोई टिप्पणी नहीं