एसडीएम बल्ह ने पटवार सर्कल बगला व भद्याल का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश
एसडीएम बल्ह ने पटवार सर्कल बगला व भद्याल का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश
नेरचौक : अजय सूर्या /
उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) बल्ह समृतिका नेगी ने पटवार सर्कल बगला एवं पटवार सर्कल भद्याल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड, लंबित प्रकरणों तथा कार्यालयीय कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
एसडीएम ने संबंधित कानूनगो एवं पटवारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित एमओपी (म्यूटेशन ऑन पोजेशन) मामलों, फर्द कब्जा तथा सीमांकन से जुड़े कार्यों को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी कार्य 1 फरवरी 2026 को या उससे पहले हर हाल में निपटाए जाएं।
नेगी ने कहा कि आम जनता से जुड़े राजस्व मामलों में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से कार्य करना अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने रिकॉर्ड के रखरखाव में सुधार, जनता को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने तथा नियमों के अनुसार कार्य निष्पादन पर विशेष जोर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं