कुल्लू मनाली में लोग झेल रहे सूखे की मार l बर्फ और वारिश न होने से - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू मनाली में लोग झेल रहे सूखे की मार l बर्फ और वारिश न होने से

 कुल्लू मनाली में लोग झेल रहे सूखे की मार l बर्फ और वारिश न होने से 

कृषि संबंधी सभी कार्यों में विघ्न 


मनाली : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश के मनाली व आसपास के क्षेत्र में बीते लंबे समय से पर्याप्त मात्रा में बारिश और बर्फबारी नहीं होने से यहां के स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है।घाटी में बारिश और बर्फबारी नहीं होने से जहां शुष्क ठंड लगातार बढ़ती जा रही है तो वंही पहाड़ अभी भी सूखे पड़े हैं। इसके अलावा क़ृषि बाग़वानी संबंधी सभी कार्य भी ठप्प है। वंही विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े खिलाडी भी बर्फबारी नहीं होने के चलते अपना अभ्यास भी नहीं कर पा रहे है। घाटी में लगातार चल रहे सूखे ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है की घाटी में लम्बे समय से बारिश और बर्फीबारी नहीं हुई है। पहाड़ों पर भी अभी तक पर्याप्त मात्रा में बर्फबारी नहीं होने से भूमि खुश्क हो गई है।बर्फबारी नहीं होने के कारण न केवल पर्यटन पर बल्कि क़ृषि संबंधी कार्यों पर भी असर पड़ा है। उनका कहना है कि घाटी में जनवरी तक बर्फबारी नहीं हुई तो शुष्क ठंड लगातार बढ़ती जाएगी। मनाली के बागवान फतेह चंद, जय चंद व होतम राम ने बताया कि वारिश और बर्फवारी न होने से लोग अपने बगीचों के गढ़े भी नहीं बना पा रहे हैं l उन्होंने बताया कि हमने पिछले कई सालों से आज के महीने में इतना शुष्क मौसम नहीं देखा इनका कहना है कि मौसम की बेरुखी का कारण दैवीय प्रकोप व ग्लोबल वार्मिंग भी हो सकता है l वारिश न होने के कारण खेत खलियान भी सूखे पड़े हैं l यदि मौसम का यही मिजाज रहा हो आने वाले फसलों के लिए चिंता का विषय होगा l

कोई टिप्पणी नहीं