भाजपा विधायक द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की बाघनी पंचायत के लोगों ने
भाजपा विधायक द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की बाघनी पंचायत के लोगों ने
नूरपुर : विनय महाजन /
प्रदेश की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत वाघनी के दुर्ग वार्ड मे विधायक निधि क़े माध्यम से वनाई गईं पक्की सड़क का वाघनी पंचायत वासियों ने इस मामले में बीजेपी विधायक रणवीर सिंह का आभार प्रकट किया है l काफी सालों से चली आ रही समस्या का समाधान विधायक द्वारा किए जाने पर लोगों ने खुशी जुताते वह कहा कि नूरपुर का बेटा नूरपुर की आवाज को नहीं सुनेगा तो और कौन सुनेगाl लोगों की भावनाओं को सुनने वाला और उनकी समस्या का मौके पर समाधान करने वाला विधायक इसकी सरकार हिमाचल में नहीं है फिर भी लोगों की सेवा में जुटा है जिसके दरवाजे 24 घंटे जनता के लिए खुले होते हैं और एक समाज सेवक के रूप में कार्य कर रहा है उसके कार्यशैली को नूरपुर के मतदाता जानते हैं कि उन्हें क्या करना है क्या नहीं करनाl


कोई टिप्पणी नहीं