नूरपुर की आनंदिता का पीएचडी के लिए हुआ चयन - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर की आनंदिता का पीएचडी के लिए हुआ चयन

 नूरपुर की आनंदिता का पीएचडी के लिए हुआ चयन


नूरपुर : विनय महाजन /

 प्रदेश के ऐतिहासिक शहर नूरपुर के वार्ड तीन के निवासी विशाल कुमार की पुत्री आनंदिता का चयन पीएचडी ( वेजीटेबल सांइस) मे होने की सूचना मिलते ही इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। आनंदिता पंजाब कृषि विश्व विद्यालय लुधियाना से पीएचडी ( वेजीटेबल साइंस) करेगी। आनंदिता ने अपनी जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई एक निजी नूरपुर पब्लिक स्कूल से की है। वर्ष 2022 में आनंदिता ने डी ए वी विश्व विद्यालय जालंधर से बीएससी ( कृषि) की डिग्री हासिल की व वर्ष 2025 में शेर-ए- कश्मीर विश्व विद्यालय जम्मू से एमएससी ( कृषि) की मास्टर डिग्री हासिल की। मौजूदा समय मे अब आनंदिता ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके पंजाब कृषि विश्व विद्यालय लुधियाना में पीएचडी ( वेजीटेबल सांइस) में सीट हासिल की है। आनंदिता के पिता विशाल कुमार हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड में तैनात है जबकि माता सुनीता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। आनंदिता ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने परिजनों व शिक्षकों को दिया है।आनंदिता भविष्य में प्रोफेसर बन कर छात्रों को शिक्षित करना चाहती है। उधर उधर शहर की कुछ सामाजिक संस्थाओं ने मान्यता को के चयन को लेकर मुबारकबाद देते हुए इसे शहर क़े लिए गर्व का बताया है l

कोई टिप्पणी नहीं