पदर पंचायत में 25 आवारा पशुओं को गौसदनों में भेजा गया, किसानों को मिली बड़ी राहत - Smachar

Header Ads

Breaking News

पदर पंचायत में 25 आवारा पशुओं को गौसदनों में भेजा गया, किसानों को मिली बड़ी राहत

पदर पंचायत में 25 आवारा पशुओं को गौसदनों में भेजा गया, किसानों को मिली बड़ी राहत


 आज पदर पंचायत में ग्रामीणों युवाओं किसान भाइयों के सहयोग से पदर पंचायत के आसपास इलाकों में सड़कों में घूम रहे 25 आवारा पशुओं और बैलों इत्यादि को जिया गौसदन और ऊना गौसदन में भेजा दिया गया ,

जिसमें प्रमुख भूमिका हमारे धर्मशाला से कांग्रेस से प्रत्याशी रहे माननीय  देवेंद्र सिंह जग्गी पदर प्रधान इंदु रानी और उप प्रधान बॉबी गोस्वामी के द्वारा किए गए प्रयासों से अनुमति लेकर आज जीप और ट्रक के माध्यम से सभी ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें दो गोसदनों जिया और ऊना में पहुंचाया गया,

सभी आवारा पशु हमारे गांव के जो भी हमारे किसान भाई बहने हैं उनकी जो कीमती फसले हैं जिन्हें वह बड़ी मेहनत से उगाते हैं उनको उजड़ने से बचाया जा सके,

पिछले काफी महीनों से इन आवारा पशुओ ने हमारे गांव में और आसपास की पंचायत में भारी आतंक मचा रखा था ,

जिसके कारण हमारे कई किसान भाइयों ने खेती करना ही छोड़ दिया था क्योंकि यह आवारा पशु किसी की भी खेती को उजाड़ देते थे,

इन्हें बार-बार गौसदन भेजने की गुहार पंचायत के द्वारा एनिमल हसबेंडरी डिप्टी डायरेक्टर जी से और पशुपालन मंत्री श्री चंद्र कुमार जी से भी की गई थी ,

जिसका हमारे जग्गी भाई देवेंद्र सिंह जग्गी  ने उनसे अनुमति पत्र लेकर हमारे गांव के ग्रामीण किसान भाइयों की फसलों को उजड़ने से बचा लिया ,

जिसके लिए समस्त पदर ग्राम वासियों ने और आसपास की जो और भी पंचायतें हैं उन सभी ने देवेंद्र सिंह जग्गी  का और माननीय कृषि मंत्री  चंद्र कुमार  का दिल से आभार और धन्यवाद व्यक्त किया


ग्रामीणों में मुख्य रूप से रत्नचंद कपूर, पंकज ठाकुर, अंकुश ठाकुर,पंकज गोस्वामी,अजीत चौधरी,अजीत सिंह बाबा, अजय चौधरी, प्रदीप चौधरी,रोहित शर्मा, सुरेंद्र चौधरी ,उत्तम चौधरी ,जानू चौधरी, देशबंधु ,राजकुमार शर्मा ,राजकुमार गोस्वामी,अशोक कपूर , राजेंद्र कपूर, सुभाष चौहान,वार्ड पंच सुलोचना देवी स्वरूप चौधरी और अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं