बाल विकास परियोजना चंबा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर आवेदन आमंत्रित
बाल विकास परियोजना चंबा के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों पर आवेदन आमंत्रित
आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
बाल विकास परियोजना चंबा के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी (एकीकृत बाल विकास परियोजना) चम्बा कमल किशोर ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत 6 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के 45 रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। जिसमें आँगन बाड़ी केंद्र मढी, मुगला, कैहला, जडेरा, दडोगा, गत्याणु में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र बनगोटु, नघुंई , हडोठा, टुटी, उदयपुर, झुलाडा, काहलो, थडी, गत्याणु, हुंजाड़, तडोली, गुरेंट, हरदासपुरा-1, टिकरी, देहरा, हडियांजु, टिपरा-2, करंगोरा, पंजियारा, टिककर, कुन्हा, लोधर, झिकडु, सरा, कैहलाला, टिटणु, लमसेरी, थनोटी, पंजूण, घोलटी-2, भामुंई, बांई, सोंथली, धार, भुमणी , कसाकड़ा, सिंगी, ठुकराला, बैंसका, चीमा, सिंडल, सेरु, समुई, नमलीका तथा अप्पर ओबड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र महिला उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 जनवरी 2026 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी, चंबा के कार्यालय में जमा कर सकती हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। सक्षात्कार 11 और 13 फरबरी को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी चम्बा के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं व आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार का संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के फीडर एरिया का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है व वार्षिक पारिवारिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यार्थी को हिमाचली/बोनाफाइड प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (10वीं प्रमाण पत्र), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10+2), आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी), निवास प्रमाण पत्र (फीडर एरिया), परिवार रजिस्टर नकल इसके अतिरिक्त अन्य प्रमाण पत्र यदि हों तो, जिनमें दिव्यांग / निराश्रत, विधवा परित्यकता,अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो), दो लड़कियों वाले परिवार से संबंध रखने बारे प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, चंबा व संबंधित आँगनबाड़ी केंद्र वृत्त पर्यवेक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।


कोई टिप्पणी नहीं