देश सेवा में सराहनीय योगदान पर मंदोट निबासी इंस्पेक्टर लाल सिंह को राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित
देश सेवा में सराहनीय योगदान पर मंदोट निबासी इंस्पेक्टर लाल सिंह को राज्यपाल द्वारा किया गया सम्मानित
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर की पंचायत बरुणा के गांव मंदोट निबासी सीमा सुरक्षा बल में बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दें रहे लाल सिंह को महामहिम राज्यपाल पंजाब गुलाब चंद कटारिया द्वारा सम्मानित किया गया.
जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल बन आया.
ज्ञात रहे इंस्पेक्टऱ लाल सिंह को देश सेवा में सराहनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया.
उनको प्रेजिडेंट मैडल मैरीटोरियल से नबाजा गया है.
जोकि 15 अगस्त 2024 को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत किया गया था.


कोई टिप्पणी नहीं