बंजार क्षेत्र में मारपीट की घटना, घायल की उपचार के दौरान मौत, पांच आरोपी डिटेन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बंजार क्षेत्र में मारपीट की घटना, घायल की उपचार के दौरान मौत, पांच आरोपी डिटेन

 बंजार क्षेत्र में मारपीट की घटना, घायल की उपचार के दौरान मौत, पांच आरोपी डिटेन



बंजार/कुल्लू

दिनांक 07 जनवरी 2026 को थाना बंजार क्षेत्र के अंतर्गत जिभी–गाड़ागुशैणी मार्ग पर मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। इस संबंध में पुलिस थाना बंजार में धारा 126(2), 115(2), 3(5) BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

मामले में शिकायतकर्ता लवली (22 वर्ष), चालक टैक्सी नंबर HR-56C-2096 ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उक्त टैक्सी को दीपक कुमार झा द्वारा चंडीगढ़ से जिभी (बंजार) आने के लिए बुक किया गया था। दिनांक 07 जनवरी को गाड़ागुशैणी से वापसी के दौरान वाहू नामक स्थान पर 12–15 अज्ञात व्यक्तियों ने गाड़ी को रोककर दीपक कुमार झा के साथ मारपीट की। इस दौरान चालक द्वारा 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई।

शिकायतकर्ता के अनुसार, प्रारंभिक घटना के बाद जब दोनों टैक्सी में जिभी पहुंचे, तो दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर उनका पीछा करते हुए आए और उन्हें पुनः गाड़ागुशैणी ले गए, जहां पहले से मौजूद व्यक्तियों ने दीपक कुमार झा के साथ दोबारा मारपीट की।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल दीपक कुमार झा पुत्र श्री विश्वजीत कुमार झा, निवासी मकान संख्या 2390, गली नंबर 36, बी-ब्लॉक, पहला पुस्ता, सोनिया विहार, करावल नगर, जिला नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली को सीएच बंजार में प्राथमिक उपचार दिलवाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आरएच कुल्लू रेफर किया गया। उपचार के दौरान दिनांक 08 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि को उनकी मृत्यु हो गई। इसके पश्चात अभियोग में धारा 103 BNS की बढ़ोतरी की गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। मारपीट की घटना में संलिप्त 05 व्यक्तियों को डिटेन कर लिया गया है, जिनसे नियमानुसार पूछताछ जारी है।

पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम अन्वेषण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं