युवाओं को आइस हॉकी में सुनहरा मौका — कुंगा बौद्ध
युवाओं को आइस हॉकी में सुनहरा मौका — कुंगा बौद्ध
केलांग में पिलची मद आइस रिंक पर आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ ।
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
लाहौल घाटी के केलांग स्थित पिलची मद आइस रिंक पर आज आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में लाहौल घाटी के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 70 बच्चे एवं युवा (आयु वर्ग 7 से 21 वर्ष) भाग ले रहे हैं।
यह शिविर 8 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को बेसिक से इंटरमीडिएट स्तर तक आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईस हॉकी क्लब केलंग के अध्यक्ष सुनील बोध ने बताया कि
शिविर में अनुभवी कोच सोनम जांगपो, केसंग दिकित एवं वीरेंद्र कुमार द्वारा बच्चों को स्केटिंग, स्टिक हैंडलिंग, तकनीकी कौशल तथा टीम प्ले की बारीक जानकारियां दी जाएंगी। इ
सके साथ ही आगामी स्पीति कप के लिए लाहौल ब्लेजिनग बियर टीम के लिए
अंडर-14, अंडर-18 एवं सीनियर वर्ग की टीमों का चयन भी इसी प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आइस हॉकी क्लब केलांग द्वारा किया गया है, जिसे जिला प्रशासन केलांग, ग्राम पंचायत केलांग तथा लाहौल-स्पीति आइस हॉकी एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त हुआ है।
माइनस तापमान में स्थानीय युवाओं की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया गुनगशेल के समीप पिलची मद आइस रिंक लाहौल घाटी का पहला स्थायी आइस हॉकी रिंक है, जो क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लाहौल के युवाओं को विंटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे और उन्हें जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि नशे से दूर रखने और युवा पीढ़ी को फिट रखने के लिए उन्होंने पहले भी खेलो को आयोजित किया है और आगे भी करते रहेंगे l
उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों एवं सहयोगी संस्थाओं को बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे बड़े खेल आयोजनों में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया संजीवन रॉय का भी लाहौल स्पीति में आइस हॉकी को बढ़ावा देने में अहम योगदान हैं वो भी जल्द बच्चो से मिलेंगे l
साथ ही बच्चों की बेहतरी के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे l


कोई टिप्पणी नहीं