विंटर कार्निवल में यदि बर्फबारी हुई तो सोलंग स्की ढलान पर होगी स्कीइंग प्रतियोगिता: लुद्र ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

विंटर कार्निवल में यदि बर्फबारी हुई तो सोलंग स्की ढलान पर होगी स्कीइंग प्रतियोगिता: लुद्र ठाकुर

 विंटर कार्निवल में यदि बर्फबारी हुई तो सोलंग स्की ढलान पर होगी स्कीइंग प्रतियोगिता: लुद्र ठाकुर


मनाली : ओम बौद्ध /

इस वर्ष विंटर कार्निवल के दौरान सोलंगनाला में बर्फबारी हुई तो सोलंग स्की ढलान पर होगी स्कीइंग प्रतियोगिताएं की जाएगी l पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के प्रधान लुद्र ठाकुर ने कहा कि यदि विंटर कार्निवल के दौरान सोलंगनाला की स्की ढलान में स्कीइंग प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी । ठाकुर ने कहा कि विंटर गेम्स से ही विंटर कार्निवल आरम्भ हुआ था और विंटर कार्निवल के दौरान विंटर गेम्स न हो ऐसा ही ही नहीं सकता । ठाकुर ने बताया कि मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने जोर देकर कहा है कि विंटर कार्निवल के दौरान सोलंग स्की ढलान पर विंटर गेम्स करवाई जाएंगी और विंटर गेम्स के बिना विंटर कार्निवल अधूरा है। 

ठाकुर ने कहना है कि मनाली के स्कीइंग करने वाले खिलाड़ी देश विदेश में मनाली हिमाचल और भारत का नाम रोशन करेंगे ।

स्कीइंग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप चंद ने बताया कि विंटर कार्निवल के दौरान बर्फबारी होती है तो सोलंग स्की ढलान पर विंटर गेम्स प्रतियोगिताएं अवश्य करवाई जाएंगी। इस विषय पर मनाली के विधायक द्वारा तैयारियां करने को कहा है।

मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि विंटर कार्निवल के दौरान बर्फबारी होती है तो सोलंग स्की ढलान पर विंटर गेम्स प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी कहा कि इस विषय पर हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग के अध्यक्ष के साथ बैठक कर स्कीइंग प्रतियोगिताएं की तैयारी करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं