राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा की मृत्यु के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्रा की मृत्यु के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
विभिन्न संगठनों ने आज एकजुट होकर उपायुक्त चम्बा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इस मौके पर वक्ताओं ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एक्ट सहित गंभीर धाराओं में तत्काल एफआईआर दर्ज करने, आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई तथा पुलिस के लापरवाह रवैये के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग उठाई। अंबेडकर मिशन सोसायटी, चम्बा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर ने कहा कि यह मामला केवल एक छात्रा की असामयिक मृत्यु का नहीं, बल्कि शैक्षणिक संस्थान के भीतर व्याप्त संस्थागत जातीय भेदभाव, कथित यौन उत्पीड़न तथा पुलिस एवं प्रशासनिक लापरवाही का अत्यंत गंभीर प्रकरण है। पीड़िता द्वारा मृत्यु से पूर्व रिकॉर्ड कराए गए ब्यान में कॉलेज के एक प्रोफेसर पर जातिगत आधार पर मानसिक उत्पीड़न तथा शारीरिक रूप से अशोभनीय व्यवहार करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। निरंतर उत्पीड़न और दवाब के कारण छात्रा गहरे मानसिक अवसाद में चली गई जो अंतत: उसकी मृत्यु का कारण बना। अत्यंत चिंताजनक तथ्य यह है कि पीड़िता के अनुसूचित जाति के होने और गंभीर आरोपों के बावजूद लगभग दो माह तक पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकरण में तत्काल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एक्ट सहित सभी प्रासंगिक धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए। इस मामले में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं समयबद्ध जांच सुनिशिचित की जाए और एफआईआर दर्ज करने में देरी करने तथा मामले को दबाने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा, न्याय तथा नियमानुसार समुचित मुआवजा प्रदान करने की मांग भी उठाई गई। इस मौके पर अंबेडकर मिशन सोसायटी चम्बा, श्री गुरु रविदास सभा चम्बा, डॉ. बी आर अंबेडकर सेवानिवृत्त एवं सीनियर सिटीजन एसोसिएशन चम्बा, अनुसूचित जाति वेलफेयर एसोसिएशन चम्बा, भीमा बाई महिला मंडल चम्बा, अम्बेडकर यूथ क्लब चम्बा, महर्षि बाल्मीकि सभा चम्बा के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं