बाल तस्करी रोकथाम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन...
बाल तस्करी रोकथाम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
भारत के 200 सीमावर्ती और निकटवर्ती जिलों में बाल तस्करी की रोकथाम और और उससे निपटने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वाधान में जिला प्रशासन लाहौल-स्पीति के द्वारा बाल तस्करी रोकथाम हेतु एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 06 जनवरी 2026 को 3:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डीसी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता उप मण्डलाधिकारी केलांग कुनिका एकर्स ने की ।
कार्यशाला में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई:
• बाल तस्करी के प्रकारों, लक्षणों एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
• बाल संरक्षण आयोग के दिशा-निर्देशों तथा कानूनी प्रावधानों के अनुपालन पर जोर दिया गया।
• बाल तस्करी की पहचान, रिपोर्टिंग एवं सभी हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला में अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति शशि किरण एवं समिति के सदस्य ,उप पुलिस अधीक्षक केलांग रश्मि शर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोशन लाल, उप निदेशक शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविंदर ठाकुर आदि शामिल हुए । सभी प्रतिभागियों ने बाल तस्करी रोकने हेतु संकल्प लिया तथा इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
कार्यशाला का समापन बाल तस्करी मुक्त समाज के निर्माण हेतु संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए सम्पन्न हुआ। अंत में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरा नंद ने बैठक में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया !


कोई टिप्पणी नहीं