मनाली को इसी वर्ष मिलेगा 13.6 करोड़ का नया बिजली सबस्टेशन : भुवनेश्वर गौड़
मनाली को इसी वर्ष मिलेगा 13.6 करोड़ का नया बिजली सबस्टेशन : भुवनेश्वर गौड़
एलाइन दुहांगन परियोजना से मिल रही मनाली को बिजली
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली के होटलियरों और पर्यटन व्यवसायियों तथा मनाली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों को पावर कट और लो बोल्टेज से अब छुटकारा मिलेगा यह बात कही l पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि मनाली में बिजली का सब स्टेशन का कार्य आरंभ हो चुका है और इसी वर्ष इस सब स्टेशन का कार्य पूरा हो जाएगा। बताया कि 13.6 करोड़ की लागत से यह बिजली का सब स्टेशन बनकर तैयार होगा।गौड़ ने बताया कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मनाली के विकास के लिए विशेष ध्यान दे रहे है। कहा कि मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है तथा वह स्वयं होटलियर है तथा सीजन के दौरान लो वोल्टेज और पावर कट की परेशानी को समझते हैं जिस पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा बताया कि हर वर्ष लाखों सैलानी मनाली आते है तथा सैलानियों को अच्छी सुविधाएं दी जाए जिस पर वह काम कर रहे है जिससे उनके विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष सैलानी अधिक तादाद में मनाली आए और पर्यटन व्यवसायियों को मुनाफा हो और सैलानी वार वार मनाली आते रहें ।
गौड़ ने बताया कि मनाली सहित ग्रामीण क्षेत्रों को पिछले वर्ष से एलाइन दुहांगन परियोजना से सीधे बिजली दिलाने का उन्होंने प्रमुखता से कार्य किया है जिससे अबकी चल रही सर्दियों में पावर कट और लो वोल्टेज से छुटकारा मिल गया है यही कारण है कि इस वर्ष न्यू ईयर और क्रिसमस इव के दौरान होटलियरों , रेस्तरां, मनाली सहित दुकानदारों सहित कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली । विशेषकर होटलियरों को इससे लाभ मिला है , गौड़ ने कहा कि मनाली वासियों और पर्यटन व्यवसाई की सर्दियों की पुरानी बिजली की मांग को उन्होंने काम कर पूरा किया गया है , जिससे मनाली वासियों को इसका पूरा लाभ मिल रहा है । कहा कि और भी बहुत से मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के महत्वपूर्ण कार्य पाईप लाईन है जल्द से जल्द जमीन पर उतारकर मनाली वासियों और होटलियरों और पर्यटन व्यवसायियों जिससे लाभ मिलेगा बताया कि मनाली का अभूतपूर्व विकास करना उनका दृढ़ संकल्प है।
मनाली विद्युत उपमंडल के एस डी ओ सुनील कालिया ने बताया कि बिजली सब डिविजन का कार्य शुरू हो चुका है और इसी वर्ष मनाली वासियों को इससे बिजली दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं