राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जसूर क्षेत्र में फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया का सुस्त होने से जगह-जगह पर जाम से कारोबारी व लोग परेशान - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जसूर क्षेत्र में फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया का सुस्त होने से जगह-जगह पर जाम से कारोबारी व लोग परेशान

 राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जसूर क्षेत्र में फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया का सुस्त होने से जगह-जगह पर जाम से कारोबारी व लोग परेशान


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पठानकोट मंडी के बीच जसूर क्षेत्र में फ्लाईओवर ब्रिज की निर्माण प्रक्रिया के धीरेधीरे चलतेहुए आजकल प्रमुख थोक कारोबार स्थल जसूर में यातायात के लिए सड़क का एक भाग बंद किया गया है l जसूर क्षेत्र में कुछ जगह पर कंपनी की ख़डी बड़ी-बड़ी गाड़ियों ने भी कारोबार को प्रभावित किया हैl इस कारण एकमात्र सिंगल सर्विस रोड पर दोनों तरफ से आने जाने वाला यातायात गुजर रहा है l इस कारण जहां पर सुबह शाम यातायात के जाम होने की नौबत आ रही हैl यातायात पुलिस को भी कभी-कभी इस जामकी समस्या निपटना पड़ता है जब सड़क जाम से भर चुकी होती हैl इस भाग मे स्थित बैंकों में आने वाले लोगों व स्टाफ के लिए पार्किंग स्थल भी नहीं वचा है l जब कभी कोई वाहन सड़क के किनारे पार्क हो जाता है तभी यह यातायात की समस्या बाधित हो जाती है l निर्माण कंपनी या पुलिस द्वारा यातायात को कंट्रोल करने के लिए कोई स्थाई व्यवस्था यहां पर न होने से लोगो को काफ़ी देर तक इस समस्या से जुझाना पड़ता है l कभी-कभी यह जाम इतना लंबा हो जाता है कि पुलिस को यातायात चालू करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है जबकि फोर लाइन निर्माण कंपनी इस मामले में मुक दर्शक बनी हुई है l ऐसी चर्चा क्षेत्र में चर्चित है की जसूर क्षेत्र में कब अच्छे दिन आएंगे जिसमे कारोबारियो को अपने कारोबार को तेज करने क़े लिये मुंदे के दौर से कव तक गुजरना पड़ेगाl ऐसी चर्चाऐ क्षेत्र में चर्चित हैं जसूर के व्यापारी काफी समय से कारोबार में मंदे की मार सहन कर रहे हैं l गौरतलब है कि जसूर का यह क्षेत्र कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज का ग्रह संसदीय क्षेत्र है यहां पर उनके समीप यह समस्या जाम किया आ रही है l

कोई टिप्पणी नहीं