नगरोटा सूरियां में प्रवासी युवक ने पत्नी की हत्या की
नगरोटा सूरियां में प्रवासी युवक ने पत्नी की हत्या की
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
नगरोटा सूरियां रेलवे स्टेशन के नजदीक एक प्रवासी युवक 35 वर्षीय सोनू ने शराब के नशे में लोहे की रोड से रात को अपनी पत्नी को मार दिया। यह पंजाब में रहता था और उसने दूसरी शादी की थी। सोनू करीब 10 वर्ष से यहां पर रहता था और बहरूपिया बनता था ओर क्वाड का काम करता था।
गुरुवार रात उसने खूब शराब पी हुई थी उसने अपनी पत्नी की कमरे में लोहे की रोड से मारकर रात को हत्या कर दी। सोनू एक दुकान पर बने हुए दो ऊपर की दुकानों पर किराए पर रहता है इसके दो बच्चे हैं इस युवक ने पहले भी एक शादी की थी जिसे तलाक दे चुका था। सुबह उसने अपनी बेटी को बताया कि उसकी मां की अटैक से मृत्यु हो गई है लेकिन सच्चाई कुछ और निकली उसे जलाने की तैयारी कर दी गई थी लेकिन जब वहां पर महिलाओं द्वारा उस मृतक महिला को नहलाने के लिए कपड़े बदलने लगे तो देखा कि उसकी शरीर पर गहरी चोटें लगी है जब सोनू से उन्होंने पूछा तो वह भागने लगा तुरंत सोनू को वहां भागते समय पड़कर बांध रखा और प्रधान को फोन कर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर ज्वाली के डीएसपी वीरी सिंह तथा फौरेसिग सिंह टीम पहुंच गई व तुरंत सोनू को कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी वीरी सिंह ने कहा कि पुलिस ने फॉरेंसिंग टीम के साथ तथ्यों को इकट्ठा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है


कोई टिप्पणी नहीं