नशा निवारण समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित, नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश
नशा निवारण समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित, नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर पुलिस जिला के अंतर्गत अत्यधिक संवेदनशील पंचायतों बेली महंतन माजरा ( इंदौरा) डमटाल की नशा निवारण समितियों की समीक्षा बैठक आज आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कांगड़ा ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक नूरपुर, एसडीएम इंदौरा, एसडीपीओ इंदौरा, थाना प्रभारी डमटाल सहित संबंधित पंचायतों के नशा निवारण समिति सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।बैठक में बीते तीन सप्ताह के दौरान समितियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त कांगड़ा ने समितियों को नियमित बैठकें आयोजित करने, कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करने तथा नशा उन्मूलन हेतु सक्रिय व प्रभावी भूमिका निभाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नूरपुर ने एनडीपीएस मामलों में सख्त कार्रवाई, स्थानीय नशा तस्कर नेटवर्क की पहचान एवं उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु पुस्तकालय, खेल मैदान एवं जिम जैसी सुविधाओं की आवश्यकता पर बल दिया गया। दमताल पंचायत में खेल मैदान के अधूरे कार्य, राजस्व प्रमाण पत्रों से संबंधित समस्याएं तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे भी उठाए गए, जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन जिला प्रशासन द्वारा दिया गया।बैठक का समापन नशा मुक्त समाज के लिए प्रशासन, पुलिस और समुदाय के संयुक्त प्रयासों को और मजबूत करने के संकल्प के साथ किया गया।यह पुलिस जिला नूरपुर, हिमाचल प्रदेश द्वारा दी गईं l


कोई टिप्पणी नहीं