हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में आज व्यवस्था परिवर्तन सरकार की करगुजारी पर उठे कई प्रश्
हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में आज व्यवस्था परिवर्तन सरकार की करगुजारी पर उठे कई प्रश्
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर हिमाचल प्रदेश गर्वनमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आज इन्द्रिरा प्रभा आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर में सम्पन्न हुई। इस मौके पर आज एसोसिएशन का वार्षिक सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया l इस समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एलएल गुप्ता की शिरकत में की गई। इस अवसर पर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन हिमाचल का एक सबसे बड़ा प्राचीन संघ है l आज के समारोह मे एसोसिएशन से जुड़े 75 साल के आयु सीमा पूरी कर चुके वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित किया जाता है। यह संघ पुराना कार्यशैली हैl उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की लंबित मांगों पर गंभीरता से विचार करने के साथ साथ संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पेंशनर्स की मांगों को लेकर शुरू किए गए संघर्ष की चर्चा की भी की गईं l गुप्ता ने कहा हिमाचल प्रदेश में आज तक जितने भी सरकारी आई हैं उन्होंने पेंशनरो को लॉलीपॉप ही दिया है जबकि धरातल पर कोई भी लाभ पेंशन को नहीं मिला जो उनको मिलना चाहिए था उन्होंने यह भी कहा कि वीरभद्र सरकार में जेसीसी का गठन किया गया था उसके बाद जयराम की सरकार आई उन्होंने इसको खत्म कर दिया और उसे आश्वासन देते रहे लेकिन उनकी सरकार चली गई l मौजूदा व्यवस्था परिवर्तन सरकार के 3 साल बीत गए हैं उन्होंने भी आज तक जेसीसी की बैठक नहीं बुलाई l प्रदेश मे 5 साल मेरे 5 साल तेरेवाली सियासी पार्टीयो की सरकार सदा हिमाचल में पेंशनरो को सिर्फ आश्वासन दिया है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया l हिमाचल प्रदेश में इस समय पेंशनरो की संख्या मौजूदा कर्मचारियों से सबसे अधिक हैl और आने वाले दिनों में सरकार बनाने में हिमाचल प्रदेश के पेंशनर महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा कर सकते हैं अगर सरकार ने समय रहतेहुए आने वाले दिनों मे पेंशनरो की समस्यो का समाधान नहीं किया तो प्रदेश में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव व विधानसभा चुनावों में पेंशनर संघ सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा भी खोलने मे पीछे नहीं हटेगा l गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही प्रदेशवासियों को यह आश्वासन दिया था कि हम व्यवस्था परिवर्तन करने आए हैं लेकिन इस संबंध में यह यह पता नहीं चल सका आज तक कि इन्होने किस चीज का व्यवस्था परिवर्तन किया है l समारोह क़े अंत मे उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों सेआग्रह किया कि सरकार के आश्वासन ऊपर ज्यादा देर इंतजार ना करें l


कोई टिप्पणी नहीं