चम्बा में महज 59 नौकरियां, 44 हजार से अधिक बेरोजगार युवा: जय सिंह
चम्बा में महज 59 नौकरियां, 44 हजार से अधिक बेरोजगार युवा: जय सिंह
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व एक वर्ष में 1 लाख तथा 5 वर्षों में 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन 3 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सरकार चम्बा में महज 59 नौकरियां ही उपलब्ध करा पाई है। वहीं जिला चम्बा में ही शिक्षित बेरोजगार युवाओं की संख्या 44 हजार से अधिक हो चुकी है। सरकार ने बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय किया है। यह बात भाजपा प्रदेशस कार्यसमिति सदस्य जय सिंह ने कही। उन्होंने जारी ब्यान में कहा कि जिला चम्बा सहित प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं में प्रदेश सरकार के प्रति रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार हिमाचल प्रदेश के करीब 18 लाख से अधिक शिक्षित युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनका कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है, जबकि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सेवानिवृत्त पटवारियों, कानूनगो और तहसीलदारों को दोबारा नियुक्त कर सरकार ने युवाओं के साथ मजाक किया है। इतना ही नहीं पुनर्नियुक्त कर्मचारियों को 40 से 80 हजार रुपए तक का मासिक वेतनमान दिया जा रहा है, जिससे युवाओं में और अधिक असंतोष है। यदि सरकार स्थायी नियुक्तियां करने में असमर्थ है तो कम से कम आउटसोर्स आधार पर ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए था। जिला चम्बा के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में हजारों पद रिक्त पड़े होने के बावजूद उनकी भर्ती न होना युवाओं के लिए निराशाजनक है। प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही रिक्त पदों को नहीं भरा गया तो युवा आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बेरोजगारी को लेकर युवा एकजुट हो चुका है और युवाओं के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ एक वड़ा जन अंदोलन खड़ा किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं