पुलिस जिला नूरपुर की टीम द्वारा की गईं बड़ी कार्यवाही से खनन माफिया मे दशहत - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस जिला नूरपुर की टीम द्वारा की गईं बड़ी कार्यवाही से खनन माफिया मे दशहत

  पुलिस जिला नूरपुर की टीम द्वारा की गईं बड़ी कार्यवाही से खनन माफिया मे दशहत 


नूरपुर : विनय महाजन /

पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत बीती रात को पुलिस थाना फतेहपुर के ब्यास नदी के नजदीक रे पतन मण्ड बहादपुर क्षेत्र व पुलिस थाना इन्दौरा के ठाकुरद्धारा में मण्ड क्षेत्र में पंजाब से अवैध खनन करने के लिए आने वाले ट्रैक्टर, डम्पर, पुलिस थाना नूरपुर व डमटाल के अन्तर्गत अवैध खनन माफिया पर नकेल कसते हुए बडी कार्यवाही अम्ल में लाई गई है जिसके अन्तर्गत 06 ट्रैक्टर, 04 डम्पर व 01 JCB को जब्त किया गया है । जब्त किए गए सभी 11 वाहनों के माईनिंग एक्ट के तहत चालान करके कब्जा पुलिस में लिया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ माईनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतू चालानों को माननीय अदालत में भेजा जा रहा है l भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा । यह जानकारी पुलिस जिला नूरपुर एसपी कार्यालय से एक प्रेस नोट में दी गई है

कोई टिप्पणी नहीं