नगरोटा सूरियां में श्रद्धा से मनाया जा रहा है गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश गुरुपर्व, नगर कीर्तन में उमड़ी संगत - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां में श्रद्धा से मनाया जा रहा है गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश गुरुपर्व, नगर कीर्तन में उमड़ी संगत

 नगरोटा सूरियां में श्रद्धा से मनाया जा रहा है गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश गुरुपर्व, नगर कीर्तन में उमड़ी संगत


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नगरोटा सूरियां में दसवीं पातशाही गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश गुरपुरब बड़ी श्रद्धा एवं भावना के साथ बनाया जा रहा है जिसमें वीरवार को श्रीखंड पाठ साहिब शुरू किया गया और शनिवार को पाठ का भोग डाला गया उपरांत नगरोटा सूरियां में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया जिसमें नगरोटा सूरियां कथोली सुगनाडा तथा आसपास की संग़तो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा गुरु जस कीर्तन गाते हुए पूरे शहर का चक्कर लगाए। इसके उपरांत कल रविवार को गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध कीर्तन जत्थे भाग लेंगे जिसमें रागी हरबंस सिंह दीनानगर कथा वाचक हरजिंदर सिंह विशेष रूप से संतो को कथा कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे। कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह सोहल ने बताया कि कीर्तन के उपरांत 2:00 बजे से गुरु का अटूट लंगर बताया जाएगा उन्होंने सभी इलाका निवासियों एवं संगठनों से गुरुपर्व में पहुंचने का आग्रह किया

कोई टिप्पणी नहीं