सिरमौर के हरिपुरधार बस हादसे पर जताया शोक - Smachar

Header Ads

Breaking News

सिरमौर के हरिपुरधार बस हादसे पर जताया शोक

 सिरमौर के हरिपुरधार बस हादसे पर जताया शोक 


नूरपुर : विनय महाजन /

प्रदेश क़े भाजपा क़े वरिष्ठ नेता व बीजेपी विधायक विपिन परमार ने नूरपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में लगभग 14 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है जबकि कई यात्री घायल हुए हैं, जिनका उपचार सिरमौर के जिला नाहन सहित विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।विपिन परमार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा इस दुर्घटना पर तुरंत संवेदना व्यक्त करने तथा मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं