जिला अध्यक्षों के बाद जल्द होंगे ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
जिला अध्यक्षों के बाद जल्द होंगे ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती जल्द ही की जाएगी। हिमाचल कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार ने बुधवार को पालमपुर के विल्ला कैमिला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही । उन्होंने कहा कि वह प्रदेश कांग्रेस को
मजबूती प्रदान करने के लिए पूरे प्रदेश के भ्रमण पर निकले हुए है जिसके चलते वह आज पालमपुर पहुंचे । उन्होंने कहा कि संगठन के कार्य को प्राथमिकता देने वालों को ही टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में संगठन नए स्वरूप में दिखेगा। इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। विनय कुमार ने कहा कि पंचायत
और नगर निकाय के चुनावों को लेकर भी कांग्रेस ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंचायत व नगर निकाय चुनावों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं को तवज्जो देगी और उन्हें ही चुनावी दंगल में उतारा जाएगा ।
एक पत्रकार के जवाब का उत्तर देते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बजट सेशन खत्म होते ही प्रदेश में ही चुनाव भी करवाए जायेगे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज आशीष की का जन्मदिन है तथा मेरा दौरा भी उन्होंने इस मौके पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल को जन्मदिन के बधाई भी दी
इस मौके पर जिला कांगड़ा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनुराग शर्मा , बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ,पालमपुर नगर निगम के मेयर गोपाल नाग , वूल फेडरेशन के डायरेक्टर त्रिलोक चंद , सहित शहर के कई अन्य गणमान्य लोगों सहित पालमपुर कांग्रेस के अधिकारी , पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
इस मौके पर पालमपुर भाजपा पर निशाना साधते हुए विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि आजकल पालमपुर भाजपा के कुछ स्वयंभू नेता जिनकी अभी टिकट की पुष्टि भी नहीं हुए है लोगो को जबरस्ती भाजपा का पटका पहना आपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए है उन्होंने कहा कि पालमपुर के कुछ भाजपा नेता लोगों को भ्रमित करने में लगे है तथा जबरस्ती ही भाजपा का पटका जगह जगह जा कर पहनने में लगे हुआ है उन्होंने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाईसाहब यह लड़ाई एक विचारधारा की है तथा कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाला हर सिपाही अपने पार्टी के प्रति दिल से समर्पित है


कोई टिप्पणी नहीं