शिमला लायनेस क्लब ने मनाई लोहड़ी, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर नववर्ष की दी बधाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला लायनेस क्लब ने मनाई लोहड़ी, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर नववर्ष की दी बधाई

 शिमला लायनेस क्लब ने मनाई लोहड़ी, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर नववर्ष की दी बधाई 


शिमला : गायत्री गर्ग /

लायनेस क्लब की अध्यक्षा गीता कोठियाला के नेतृत्व में क्लब की सदस्यों ने लोहड़ी पर्व उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर सभी लायनेस बहनों ने लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। लोहड़ी उत्सव के तहत क्लब द्वारा एक सामाजिक परियोजना आयोजित की गई, जिसमें जरूरतमंदों को कंबल, रेवड़ी, गच्चक और अन्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान अलाव जलाया गया और रेवड़ी, गच्चक व मूंगफली अर्पित कर पारंपरिक तरीके से लोहड़ी मनाई गई। उत्सव में नृत्य, संगीत और तंबोला जैसे मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस परियोजना के अंतर्गत करीब 17–18 कंबल वितरित किए गए। क्लब ने आगामी 26 जनवरी को भी लोहड़ी उत्सव आयोजित करने की योजना बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं