गोपालपुर में कांग्रेस का ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरू, केंद्र सरकार पर बरसे पवन ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

गोपालपुर में कांग्रेस का ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरू, केंद्र सरकार पर बरसे पवन ठाकुर

 गोपालपुर में कांग्रेस का ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरू, केंद्र सरकार पर बरसे पवन ठाकुर


सरकाघाट (मंडी) : अजय सूर्या /

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला अंतर्गत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में मोर्चा खोलते हुए ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ की शुरुआत कर दी है। इस अभियान का शुभारंभ गोपालपुर क्षेत्र के थाना गांव में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पवन ठाकुर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय ऐतिहासिक और जनहितैषी योजनाओं की पहचान मिटाने में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महान नेताओं के नाम से जुड़ी योजनाओं के नाम बदलकर उनकी विरासत को समाप्त करने का प्रयास कर रही है, जो बेहद निंदनीय है।

पवन ठाकुर ने मनरेगा योजना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और मजदूर वर्ग के लिए आजीविका का सबसे बड़ा सहारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में कटौती, भुगतान में देरी और जटिल नियमों के माध्यम से केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कांग्रेस सरकार की ऐतिहासिक देन है, जिसने ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पंचायत स्तर तक जाकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे और मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार और मजदूरी की रक्षा के लिए जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। पवन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जनहित की योजनाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और हर स्तर पर इसका विरोध किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के महान नेताओं के योगदान को मिटाना चाहती है, लेकिन जनता सच्चाई से भली-भांति परिचित है। मनरेगा को बचाने के लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं