अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तीन दिवसीय नगर खेल महाकुंभ संपन्न,500 से अधिकतर युवाओं ने दिखाईं रुचि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तीन दिवसीय नगर खेल महाकुंभ संपन्न,500 से अधिकतर युवाओं ने दिखाईं रुचि
मंडी : अजय सूर्या /
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं खेलो भारत, नगर मंडी द्वारा तीन दिवसीय नगर खेल महाकुंभ विभिन्न खेल गतिविधियों को सफल आयोजित कर संपन्न हुआ।इस समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि प्रदीप शेखावत अखिल भारतीय खेलों भारत प्रमुख रहे। इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को खेलों से जोड़ना तथा उनकी खेल प्रतिभा को एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
नगर खेल महाकुंभ के दौरान वूशु, ग्रेपलिंग, महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता एवं पुरुष वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं करवाई गई।इन प्रतियोगिताओं में 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेलों भारत प्रमुख प्रदीप शेखावत ने कहा कि इस खेल महाकुंभ से विद्यार्थियों का शारिरिक व मानसिक विकास होता है जिससे वह अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना योगदान देंगे इसी के साथ युवा नशे से दुर रहकर खेलों में रुचि दिखाते हैं। वहीं दिव्यांश खेलों भारत प्रांत संयोजक ने बताया कि मंडी नगर में इन खेल गतिविधियों से युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और इसका उद्देश्य युवाओं को नशे की कुरतियो से दुर रहने का था।


कोई टिप्पणी नहीं