नेशनल कॉन्फ्रेंस में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी भरमौर की प्रधानाचार्य अंजू वाला
नेशनल कॉन्फ्रेंस में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी भरमौर की प्रधानाचार्य अंजू वाला
नेशनल कॉन्फ्रेंस का सक्सेसफुल स्कूल लीडरशिप इन्नोवेटिव पार्ट बस का विकसित भारत @2047 के लिए भरमौर की प्रधानाचार्य अंजू वाला प्रतिनिधिकरने हेतु चयनित
नूरपुर : विनय महाजन /
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर की प्रधानाचार्य अंजू वाला जी “नेशनल कांफ्रेंस ऑन सक्सेसफुल स्कूल लीडरशिप इन्नोवाटिव पाठवास फोर विकसितभरत @2047” में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किए जाने पर विद्यालय जनसमूह व अभिभावकों एवं भरमौर क्षेत्र व जिला कांगड़ा क्षेत्र में खुशी की लहरl उल्लेखनीय है कि अंजू वाला को इससे पूर्व उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान एवं नेतृत्व क्षमता के लिए नेशनल आइकॉन अवार्ड तथा देश रतन अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में अंजू बाला ने भरमौर जैसे जनजातीय क्षेत्र में रहकर पूरी निष्ठा, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ अपनी सेवाएँ दे रही हैं, जो क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है। यह जानकारी आज अंजू बाला ने एक प्रेस नोट में देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन 17 से 19 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित होगा जिसमें देशभर से चयनित शिक्षाविद एवं विद्यालय नेतृत्व सहभागी होंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य सफल विद्यालय नेतृत्व, नवाचारों तथा विकसित भारत@2047 के लक्ष्य की दिशा में शिक्षा की भूमिका पर गहन मंथन करना है।अंजू वाला का चयन उनकी दूरदर्शी सोच, अनुकरणीय नेतृत्व, छात्र-हितैष ी दृष्टिकोण तथा जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा के सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों का प्रतिफल है। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति की है।जिला काँगड़ा व भरमौर क्षेत्र एवं जनजातीय समाज ने उन्हें इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की है कि वे राष्ट्रीय मंच पर न केवल अपने विद्यालय बल्कि भरमौर व जिला काँगड़ा व जनजातीय क्षेत्र एवं हिमाचल प्रदेश का नाम भविष्य मे भी रोशन करेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं