ज्वाली में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन, नशा उन्मूलन व कानूनी जागरूकता पर दिया गया जोर
ज्वाली में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन, नशा उन्मूलन व कानूनी जागरूकता पर दिया गया जोर
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
राज्य लीगल सर्विस अथॉरिटी, जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी कांगड़ा, उपमंडल लीगल सर्विस अथॉरिटी ज्वाली के सौजन्य से मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश हितेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जिसमें विधिक सेवा समिति ज्वाली के अध्यक्ष एवं ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ज्वाली शशिकांत शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने मुख्यातिथि का शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। सबसे पहले मुख्यातिथि ने ज्योति प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। वरिष्ठ अधिवक्ता एलएम शर्मा ने आए हुए मुख्यातिथि एवं गणमान्य लोगों का स्वागत किया। इसमें स्कूली बच्चों ने लघुनाटिकाओं, भाषण व पोस्टर मेकिंग के जरिए नशा के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाया गया। डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने नशा के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक किया तथा कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस को जनता का सहयोग जरूरी है। एसडीएम ज्वाली नरेंद्र जरियाल ने आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश हितेंद्र शर्मा ने लोगों को कानूनी पहलुओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों बारे भी जागरूक किया तथा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने यातायात नियमों की भी जानकारी दी था पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेवारी है तथा अगर हम जिम्मेवारी से मुंह फेर लेंगे तो प्रकृति हमसे मुंह फेर लेगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यातिथि सहित अन्य ने अवलोकन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता तिलक रपोत्रा, अधिवक्ता सर्वेश मनकोटिया, भीखम सिंह पगडोत्रा, सुरेन्द्र गुलेरिया, संजीव राजपूत, सुरेन्द्र सिंह पठानिया, दिनेश शर्मा, विपिन धीमान, जगदीश भाटिया, प्रीतम राजा, सोमराज जंबाल, श्रेष्ठा चौधरी, टीनू गिल, नीरू ठाकुर, साक्षी, चारु शर्मा, मधु शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं