कुल्लू मनाली हाईबे सड़क पर उखड़ने लगी टाईरिंग
कुल्लू मनाली हाईबे सड़क पर उखड़ने लगी टाईरिंग
लोगों ने उठाए नैशनल हाईवे की कार्यप्रणाली पर सवाल
मनाली : ओम बौद्ध /
जिला कल्लू के मुख्यालय रामशिला से लेकर मनाली तक एनएचएआई के द्वारा करीब 2 महीने पहले सड़क पर टारिंग की गई थी। लेकिन मात्र दो महीने में ही सड़क टारिंग जगह जगह उखड़ने लगी है। ऐसे में अब स्थानीय लोगों ने एनएचआई के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचएआई के द्वारा जो सड़क पर टारिंग की गई है उसकी गुणवत्ता सही नहीं है। ऐसे में इस तरह के घटिया कार्य से सरकार के पैसे भी बर्बाद हो रहे हैं। गौर रहे कि साल 2025 की बरसात के बाद गेमन पुल से लेकर मनाली तक सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। हालांकि यहां पर एनएचएआई के द्वारा सड़क को बहाल तो किया गया और उसके बाद कच्ची सड़क पर टारिंग भी की गई। मगर वैष्णो माता, बंदरोल, टोल प्लाजा, कटरॉई जगह पर इसकी गुणवत्ता सही न होने के चलते यह अब उखड़ना शुरू हो गई है। वही इस बारे स्थानीय लोग एनएच एआई के अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं। लेकिन वह लोगों का फोन उठाना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। मनाली के स्थानीय निवासी राजीव सूद, चमन नेगी, बबलू, अरुण ने बताया कि पहले ही यहां पर फोरलेन कई जगह पर क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में जल्दबाजी में कोई भी कार्य करना ठीक नहीं है। लोगों की सुविधा के लिए यहां पर फोरलेन बनाया गया है। लेकिन आज उसकी हालत किसी ग्रामीण सड़क से भी बदतर है। एनएचएआई के अधिकारियों को चाहिए था कि वह टारिंग करने वाले ठेकेदार के कार्य में गुणवत्ता की जांच करते। ताकि यहां से सफर करने वाले हजारों स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत मिले। लेकिन मात्र दो महीने के भीतर ही सड़क की टारिंग उखड़ना एक गंभीर सवाल है और केंद्र सरकार को भी इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि आने वाले समय में करोड़ों रुपए खर्च किए जाने पर सही कार्य हो सके l


कोई टिप्पणी नहीं