मोदी के विकसित भारत निर्माण के सारथी युवाशक्ति: अनुराग सिंह ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोदी के विकसित भारत निर्माण के सारथी युवाशक्ति: अनुराग सिंह ठाकुर

मोदी के विकसित भारत निर्माण के सारथी युवाशक्ति: अनुराग सिंह ठाकुर 

राष्ट्र की दिशा-दशा तय करने में युवाओं की भूमिका अहम: अनुराग सिंह ठाकुर 


 देहरादून

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें स्वामी विवेकानंद  के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनसे अपनी ऊर्जा राष्ट्रनिर्माण में लगाने का आह्वाहन किया। हरिद्वार में आयोजित इस राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष  आशीष गौतम, देवप्रयाग विधायक  विनोद कंडारी व पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण  की गरिमायी उपस्थिति रही। 


युवाओं को संबोधित करते हुए  अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा” विश्व पटल पर भारतीयता, सनातन संस्कृति व हमारे समृद्ध वैचारिक-सांस्कृतिक विरासत को गौरवान्वित करने वाले, सांस्कृतिक स्वाभिमान के प्रतीक, असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सादर नमन व राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। युवा किसी भी समाज का आधार और भविष्य होते हैं। उनकी ऊर्जा, उत्साह, और नए विचार किसी भी देश को प्रगति के पथ पर ले जा सकते हैं। स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को जागरूक और जिम्मेदार बनने का संदेश दिया। उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि सच्चे आत्मविश्वास, कठोर परिश्रम और सही दिशा से कोई भी असंभव कार्य संभव किया जा सकता है”



 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आज भारत जहाँ खड़ा है वहाँ से हमें स्वर्णिम भारत का भविष्य दिखाई दे रहा है । सौ साल पहले जिस भारत की कल्पना सन्यासी नरेन्द्र ने की थी उस सपने को एक दूसरा नरेन्द्र पूरा कर रहा है हमारा लक्ष्य है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना और इस संकल्प की सिद्धि युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है ।

 आज नए पीढ़ी की ऊर्जा और पुराने पीढ़ी का अनुभव विकसित भारत के हमारे यात्रा को गति दे रहा है । अगर मैं ये कहूँ कि पिछले एक दशक में हमने शतक की यात्रा की है तो यह कहना कहीं से भी अतिशयोक्ति नहीं होगा ।

 देश में जड़ता और नैराश्य की एक स्थिति छायी हुई हमने देश को उस स्थिति से बाहर निकाला ।हमारा लक्ष्य है एक भारत श्रेष्ठ भारत, हमारा लक्ष्य है पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक भारत को विकास, विरासत और राष्ट्रवाद के एक डोर में बांधना”


 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “भारत का आज का युवा भाग्यशाली है क्योंकि आज की व्यवस्था उनके सपनों के साथ खड़ी है। पहले का माहौल निराशा से भरा था, लेकिन आज ‘डिजिटल इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसे मिशन हर टैलेंट को मंच दे रहे हैं। हम युवाओं को केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नेतृत्व करने वाला बनाना चाहते हैं। मेरा युवाओं से निवेदन है कि शॉर्ट-टर्म लोकप्रियता के पीछे भागने के बजाय ठोस लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें। आज दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बहुत बढ़ गई हैं और इन उम्मीदों को पूरा करने का जिम्मा अब नई पीढ़ी के कंधों पर है। आज का भारत अपनी पुरानी गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। मोदी जी ने का मानना है कि आज की Gen Z और Gen Alpha ही भारत को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य तक पहुंचाने वाली पीढ़ी है। देश को युवाओं की योग्यता, आत्मविश्वास और सोच पर पूरा भरोसा है। आने वाले 25 साल भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और इस यात्रा के असली सारथी आज के युवा ही हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं