तल्याहार बाल वृद्ध आश्रम में पारंपरिक श्रद्धा के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया
तल्याहार बाल वृद्ध आश्रम में पारंपरिक श्रद्धा के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया
मण्डी : अजय सूर्या /
बाल वृद्ध आश्रम, तल्याहार में लोहड़ी (लाहौरी) पर्व का आयोजन पारंपरिक श्रद्धा, पूजा-अर्चना एवं रेवाड़ी–कक्कर की परंपरा के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रो. अनुपमा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में प्रो. अनुपमा सिंह ने राष्ट्र निर्माण में बच्चों की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के सशक्त नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार, शिक्षा और आत्मविश्वास का बीजारोपण ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखता है। प्रो. सिंह ने बच्चों को आगे बढ़ने, अपने कर्तव्यों को समझने तथा समाज और देश के प्रति सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बाल आश्रम समिति के अध्यक्ष गणेश वैद्य, सचिव चिराग मल्होत्रा, समिति के अन्य माननीय सदस्य, आश्रम का समस्त स्टाफ एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रो. अनुपमा सिंह के साथ पुष्पा ठाकुर, अंजली अग्रवाल, वास नाजी, राकेश कुमार सहित उनके स्टाफ सदस्यों ने भी सहभागिता की।
लोहड़ी पर्व के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की गई और बच्चों में रेवाड़ी-कक्कर वितरित किए गए। बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और उल्लासपूर्ण प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बना दिया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं आत्मीय वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलकता रहा।


कोई टिप्पणी नहीं