पुलिस थाना नूरपुर में पंजीकृत चोरी के अभियोग में चोरी की गई गाडी सुजानपुर (पठानकोट) से बरामद
पुलिस थाना नूरपुर में पंजीकृत चोरी के अभियोग में चोरी की गई गाडी सुजानपुर (पठानकोट) से बरामद
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत थाना नूरपुर में शिकायतकर्ता बलकार सिंह पुत्र मुंशी राम निवासी गांव मठोली ( वासा )जिला कांगड़ा हि0 प्र0 ने थाना में 8 जनवरी 2026 को एक शिकायत अपनी गाड़ी पिकअप बोलैरो न0 JK08C-7809 जो पुराना सिनेमा हाल जसूर के पास करीव 05:00 बजे शाम को खडी की थी जब अगली सुवह 9.00 बजे अपनी गाड़ी लेने गया तो वहा गाड़ी मौजुद नही थीl शिकायत कर्ता के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यह मामला थाना नूरपुर पुलिस ने दर्ज किया था l यह जानकारी एक प्रेस नोट में पुलिस जिला नूरपुर अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने आज देते हुए बताया कि गाड़ी चोरी होने परयह मामला मुकदम संख्या 15/26 दिनांक 09.01.26 धारा 303(2) बी एन एस मे पंजीकृत किया गया था । जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त मुकदमे में पेशेवर ढ़ग से कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जाँच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 24 घंटे के भीतर इस मामले में चोरी की गई गाडी को सुजानपुर (पठानकोट) से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । उपरोक्त अभियोग में चोरी के आरोपी की तलाश हेतू आवश्यक कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती हैं कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके ।


कोई टिप्पणी नहीं