निरंकारी सत्संग का सफल आयोजन काथल में सम्पन्न
निरंकारी सत्संग का सफल आयोजन काथल में सम्पन्न
नूरपुर : विनय महाजन /
संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में संयोजक स्तरीय (भवित पर्व) निरंकारी सत्संग समारोह का आज आयोजन संत निरंकारी सत्संग भवन, काथल में श्रद्धा व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।इस पावन अवसर पर संयोजक नूरपुर की 7 शाखाओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. के.सी. धीमान, जोनल इंचार्ज महात्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर सत्संग को संबोधित करते हुए जोनल इंचार्ज महात्मा ने सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज का भक्ति से संबंधित दिव्य संदेश समस्त संगत के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि सच्ची भक्ति केवल बाहरी आडंबर नहीं, बल्कि निरंतर ईश्वर स्मरण, प्रेम, सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने का नाम है।इस कार्यक्रम के उपरांत संगत के लिए लंगर की सुंदर व्यवस्था भी की गई जिसमें सभी ने प्रेमभाव से प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन में सेवा, समर्पण और भाईचारे का भाव देखने को मिला।
संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित यह सत्संग समाज में आध्यात्मिक जागृति, आपसी सद्भाव और मानव कल्याण का संदेश देता है।


कोई टिप्पणी नहीं