शहीदों की स्मृति में बन रहे नेचर पार्क व स्मारकों को लेकर इन्साफ संस्था की मेजर जनरल अनिल चंदेल से चर्चा - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीदों की स्मृति में बन रहे नेचर पार्क व स्मारकों को लेकर इन्साफ संस्था की मेजर जनरल अनिल चंदेल से चर्चा

 शहीदों की स्मृति में बन रहे नेचर पार्क व स्मारकों को लेकर इन्साफ संस्था की मेजर जनरल अनिल चंदेल से चर्चा


इन्साफ संस्था के अथक प्रयासों एवं प्रस्तावना पर शहीदों के नाम बनाए जा रहे नेचर पार्क , स्मारक वन विहार एवं वन वाटिकाओं को लेकर मेजर जनरल अनिल चन्देल जी से की विस्तृत चर्चा :- प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ..... समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार , महामंत्री इंजीनियर एस . सी घारिया , सचिव धीरज ठाकुर , बोर्ड आफ डायरेक्टर कर्नल के के शर्मा व कर्नल सुरेश गौतम योल स्थित सैन्य छावनी के तत्वावधान में मेजर जनरल अनिल चन्देल जी से मिले । संस्था द्वारा इन स्मारकों के ओर सौन्दर्य करण के लिए कुछ महत्वपूर्ण विषय बिन्दुओं को लेकर तय इस मीटिंग में मेजर जनरल महोदय को संस्था की गतिविधियों की व्यापक एवं विस्तृत जानकारी दी गई । उन्हें अवगत करवाया गया कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जिन रणबाकुरों ने मातृ भूमि की रक्षा करते अपना सर्वस्व न्योछावर कर किया है। संस्था उनके बीर शौर्य , बलिदान , कुर्बानी व शहादत को हमेशा हमेशा के लिए जिन्दा रखने हेतु कृत संकल्पित अर्थात प्रयासरत है। जिससे कि भावी नौजवान पीड़ी को मातृभूमि की रक्षा एवं राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा मिले । इसी कड़ी में संस्था की प्रस्तावना पर वन मण्डल पालमपुर व पी डबल्यू डी डिवीजन पालमपुर द्वारा नगर निगम पालमपुर के बार्ड नम्बर सात स्थित विन्द्रावन के खूबसूरत जंगल जहाँ सामने टिमटिमाती बर्फीले धोलाधार के आंचल में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम वत्तरा की यादगार में नेचर पार्क ( वन विहार ) , सुप्रसिद्ध चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम के निकट एवं भारतीय सेना के पहले परमवीर वक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा जी के पैतृक गाँव डाढ में उनकी यादगार में वन वाटिका ( स्मारक ) के निर्माण कार्य जोरों शोरों पर चले हुए हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने मेजर जनरल महोदय को बताया कि कैप्टन विक्रम वत्तरा नेचर पार्क ( वन विहार ) पूर्व मुख्यमन्त्री शान्ता कुमार व पूर्व मुख्यमन्त्री  जय राम ठाकुर  के अभूतपूर्व सहयोग से प्रदेश व केन्द्र सरकार की मद से बन रहा है। जबकि मेजर सोमनाथ शर्मा जी के नाम की वन वाटिका एवं वन विहार ( स्मारक ) पूर्व सांसद किशन कपूर व वर्तमान सांसद डाक्टर राजीव भारद्वाज  की सांसद निधि से बन रहा है। इसी तरह 1962 में भारत - चीन , 1971 में भारत - पाक व 1999 में भारत - पाक कारगिल युद्ध में शहीद हुए सिपाही परस राम चौधरी ग्रांम पंचायत हन्गलो , सिपाही रोशन लाल चौहान ग्रांम पंचायत लाहला , सिपाही पुन्नू राम धीमान ग्रांम पंचायत बगोडा व नायक राकेश कपूर ग्रांम पंचायत दराटी निवासी की यादगार में नेचर पार्क ( स्मारक ) बाबा अनन्त राम परिसर लाहला में सांसद  इन्दु गोस्वामी जी द्वारा घोषित सांसद निधि से निर्माणाधीन है। इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने उपरोक्त नेचर पार्कों में आकर्षण हेतु विभिन्न वार ट्राफीयों के अतिरिक्त जो भी सम्भव हो मेजर जनरल महोदय से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया ।


कोई टिप्पणी नहीं