मनाली विधानसभा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने "मनरेगा बचाओ संग्राम" - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली विधानसभा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने "मनरेगा बचाओ संग्राम"

 मनाली विधानसभा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने "मनरेगा बचाओ संग्राम"

के तहत रखा मौन व्रत l 


मनाली : ओम बौद्ध /

रविवार को मनाली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस कटराईँ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे "मनरेगा बचाओ संग्राम" के तहत मौन व्रत रखा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाने के लिए अपने अपने विचार रखें और मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बूथ प्रधानों एवं पंचायत प्रधानों से कहा कि वे बूथ स्तर और पंचायत स्तर पर इसका प्रचार करें कहा कि मनरेगा को बचाना हम सभी के लिए जरूरी है, इस दौरान सरकार के तीन साल के कार्यकाल की समीक्षा बैठक की गई और आने वाले समय के लिए रणनीति तैयार की गई, इस बैठक में मनाली विधानसभा के बूथ अध्यक्ष, बूथ डेलिगेट, वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान वर्तमान उप प्रधान पूर्व उप प्रधानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने भाग लिया, जिसमें विशेष रूप से मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ एवं हिमाचल महिला आयोग कि अध्यक्षा विद्या नेगी जी विशेष रूप से उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं