हिमाचल की बेटी रिया ठाकुर ने नूरपुर का नाम रोशन में किया
हिमाचल की बेटी रिया ठाकुर ने नूरपुर का नाम रोशन में किया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर की बेटी रिया ठाकुर ने हिमाचल का नाम रोशन नूरपुर विधानसभा के जनसमुदाय का नाम रोशन किया है l रिया ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरंडा +1(एन एम)की छात्रा रिया ठाकुर सुपुत्री राजेश कुमार जो कि पक्का टाला पंचायत रखने निवासी है । रिया ने क्विज़, निबंध और एच पी सी यू धर्मशाला में राज्य स्तरीय पीपीटी प्रस्तुति के ज़रिए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हासिल किया।अब वह भारत मंडपम, नई दिल्ली में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं