रिवालसर में लामा मेमै फाउंडेशन की बैठक आयोजित
रिवालसर में लामा मेमै फाउंडेशन की बैठक आयोजित
रिवालसर : अजय सूर्या /
रिवालसर में लामा मेमै फाउंडेशन, कुल्लू की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम सिंह ने की। बैठक में फाउंडेशन की आगामी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
फाउंडेशन प्रतिवर्ष लाहौल–स्पीति के महान संत लामा मेमै की पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता है। उल्लेखनीय है कि संत लामा मेमै भगवान शिव के परम भक्त थे और उनके आध्यात्मिक विचार आज भी श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हैं।
बैठक में बताया गया कि फाउंडेशन आगामी 15 फरवरी को संत लामा मेमै की 15वीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाने जा रहा है। इस अवसर पर विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य रिवालसर क्षेत्र में निवास करने वाले लामा मेमै के अनुयायियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करना रहा। इसी उद्देश्य से रिवालसर में विशेष रूप से यह बैठक आयोजित की गई, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।


कोई टिप्पणी नहीं