नूरपुर क्षेत्र की कोमल शर्मा आरडीसी दिल्ली में कैडेट के लिए चयनित की गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर क्षेत्र की कोमल शर्मा आरडीसी दिल्ली में कैडेट के लिए चयनित की गई

 नूरपुर क्षेत्र की कोमल शर्मा आरडीसी दिल्ली में कैडेट के लिए चयनित की गई 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सुखार के गांव चूरडी की निवासी कोमल शर्मा पुत्री सुरेश कुमार की निवासी जिसको एकमात्र कैडेट के लिए आरडीसी दिल्ली मे सिलेक्ट किया गया हैl कोमल शर्मा एमसीएम डी ए वी काँगड़ा ( हिमाचल प्रदेश) कॉलेज कांगड़ा की बी.एस.सी की फाइनल छात्रा है और अपने कॉलेज में पहली केडेट हैं जो 26 जनवरी 2026 को आरडीओ दिल्ली के लिए चयनित की गई है l आरडीसी दिल्ली में कैडेट के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी l क्षेत्र में कोमल शर्मा की इस मामले में काफी तारीफ की जा रही है की नूरपुर विधानसभा की बेटी दिल्ली में पहली बार आरडीसी दिल्ली में जाकर क्षेत्र का नाम गौरवमय करेगी l

कोई टिप्पणी नहीं