हिमाचल विद्युत पेंशनर फोरम यूनिट पालमपुर के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल विद्युत पेंशनर फोरम यूनिट पालमपुर के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न

 हिमाचल विद्युत पेंशनर फोरम यूनिट पालमपुर के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न


हिमाचल विद्युत पेंशनर फोरम यूनिट पालमपुर के चुनाव संपन्न आज रोटरी भवन पालमपुर में विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम के जिला अध्यक्ष R R राणा की उपस्थिति में सम्पन्न हुए बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अमर नाथ सेठी ने बोर्ड के मुख्य प्रबंधक के साथ हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में अवगत करवाया ओर दो प्रताव भी पारित किए जिसमें एक 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पालमपुर के पेंशनरों को नयी कार्यकारिणी सम्मानित करेगी और बिजली बिल 2025 का भी कड़ा विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया क्योंकि बिजली बिल 2003 भी बिजली घाटे जो कि 26000 करोड़ को कम करने के लिए बनाया गया था सरकार उसमें भी असफल हुई है और वही घट बिजली बिल 2003 के द्वारा किए गए सुधारों के बावजूद अब यह घाटा 6 लाख करोड़ से ज्यादा ही गया है सरकार की मंशा बिजली जैसी मूलभूत सुविधा को उपभोक्ताओं से छीन कर उद्योगपतियों के हवाले करना चाहती है बैठक को संबोधित करते वक्ताओं में अमर सिंह,धर्म चंद,ओमप्रकाश,संतोष शरोत्री ,प्रधान बी डी मिश्रा,मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। वित सचिव शशि गुप्ता द्वारा पूरे साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। सभी वक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि जो वार्ता में निर्णय लिए गए है इनपर मुख्य प्रबंधक महोदय  प्रमोद सक्सेना अपने किए गए वायदों के अनुसार लागू करेंगे।मुख्य सचिव पद पर रहे सक्सेना की योग्यता ओर वार्ता को लेकर गंभीरता के ऊपर पूरा विश्वास है और नई उम्मीद जागी है। तदोपरांत अध्यक्ष ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके आर आर राणा के साथ रमेश शर्मा जिला संगठक,आर सी भारती जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष को चुनाव करवाने के लिए अधिकृत किया। पूरा चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए।। मुख्य संरक्षक ई एस एल भाटिया प्रधान पद के लिए ई बी डी मिश्रा जी,उपाध्यक्ष सर्व  नानकु राम ,अमर सिंह ,कुलदीप कुमार एवं महिला  सुषमा राणा ,यूनिट महासचिव संतोष शरोत्री,उप सचिव चंद्र भान शर्मा,वित सचिव शशि गुप्ता,उप वित सचिव कमर चंद,लेखा परीक्षक सतीश कुमार, कोमुख्य संगठन सचिव धर्म चंद संगठन सचिव तेज भान,प्रेस सचिव ई ओमप्रकाश ,मुख्य सलाह कार ई दिनेश गुप्ता ,सलाहकार बी आर राणा, जे एस ठाकुर को सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्ष के लिए चुना गया ।अंत में शपथ दिलाई गई ओर लोहड़ी की बधाई के साथ खिचड़ी का आयोजन किया गया इस चुनाव प्रक्रिया में 200 से अधिक पेंशनरों ने सक्रिय भाग लेकर सभी वर्गों,सभी क्षेत्रों के साथ संतुलित कार्यकारिणी का गठन किया।

कोई टिप्पणी नहीं