धर्मशाला में बुद्ध विश्वविद्यालय का प्रस्ताव, शांति के वैश्विक केंद्र की परिकल्पना
धर्मशाला में बुद्ध विश्वविद्यालय का प्रस्ताव, शांति के वैश्विक केंद्र की परिकल्पना, बौद्ध दर्शन को मिलेगा संस्थागत स्वरूप: संसद तक पहुंचेगा प्रस्ताव: डॉ. राजीव भारद्वाज
कांगड़ा-चंबा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज की तिब्बतन पार्लियामेंट इन-एक्ज़ाइल से बैठक
धर्मशाला।
कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने धर्मशाला स्थित तिब्बतन पार्लियामेंट इन-एक्ज़ाइल में तिब्बतन सांसदों के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण और भावनात्मक बैठक की। इस बैठक में तिब्बतन पार्लियामेंट के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर सहित अन्य सांसद उपस्थित रहे। बैठक के दौरान तिब्बत की वर्तमान स्थिति और भारत-तिब्बत के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संबंधों पर गहन चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि वे ऐसे लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां महामहिम दलाईलामा जी निवास करते हैं, जो न केवल तिब्बत बल्कि पूरी दुनिया के लिए शांति और करुणा के प्रतीक हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि तिब्बतन समुदाय को यदि किसी भी स्तर पर सहायता की आवश्यकता होगी, तो वे उनकी आवाज़ को केंद्र सरकार तक पूरी मजबूती से पहुंचाएंगे।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि भारत और तिब्बत का रिश्ता केवल राजनीति का नहीं, बल्कि मानवता, संस्कृति और साझा मूल्यों का है। भारत ने हमेशा तिब्बतन समुदाय को सम्मान, सुरक्षा और अपनापन दिया है।
इस अवसर पर तिब्बतन पार्लियामेंट के सांसदों ने भावुक शब्दों में कहा कि हमारा अस्तित्व और हमारा वजूद भारत सरकार और भारत के लोगों की वजह से है। भारत ने हमें परिवार की तरह अपनाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि तिब्बत भारत के लिए कितना मायने रखता है, यह हमारा मन और इतिहास जानता है, और भारत की भूमिका तिब्बत के लिए हमेशा आशा की किरण रही है। इस अवसर पर तिब्बतन पार्लियामेंट की डिप्टी स्पीकर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मुरारजी देसाई के ऐतिहासिक शब्दों का भी उल्लेख किया कि "भारत और तिब्बत एक ही पेड़ की शाखाएं हैं।" डिप्टी स्पीकर ने कहा कि भारत तिब्बत का गुरु है और हम उनके शिष्य हैं।
बैठक के अंत में सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने घोषणा की कि वे अपने लोकसभा क्षेत्र में बुद्ध विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को संसद में लाने का प्रयास करेंगे, ताकि शांति, करुणा और बौद्ध दर्शन को संस्थागत स्वरूप मिल सके।
इस बैठक में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, ज़िला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा, हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु, धर्मशाला नगर निगम के पूर्व महापौर व वार्ड नं. 3 के पार्षद ओंकार सिंह नहरिया मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं