कांग्रेस सरकार भाजपा के कार्यों का ले रही श्रेय: गोविंद ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांग्रेस सरकार भाजपा के कार्यों का ले रही श्रेय: गोविंद ठाकुर

 कांग्रेस सरकार भाजपा के कार्यों का ले रही श्रेय: गोविंद ठाकुर 


मनाली : ओम बौद्ध /

पूर्व भाजपा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज मनाली में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि प्रदेश कि कांग्रेस सरकार भाजपा के कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास कर रही हैं। उन्होने कहा कि पिछले तीन सालों से मनाली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नया कार्य करने में स्थानीय विधायक असफल रहे हैं जो कार्य भाजपा कार्यकाल के दौरान चले हुए थे वहीं फटा लगाने का प्रयास आज भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव की सड़क पिछले 1 साल से बंद पड़ी है लेकिन विधायक उन सड़कों को खोलने में अभी तक असफल रहे हैं.उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि कोठी सारी के बस्तोरी पंचायत के अंतर्गत लोरन, सरली,खलाडा,को जोड़ने वाली सड़क बीते बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हुई थी जो अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। ठाकुर ने कहा कि इसके साथ ही नथान पंचायत में भी सड़क अभी तक बाधित पड़ी है और उसमें भी अभी तक करीब 1 साल से बस सेवा बहाल नहीं हो पाई है जिसके कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक बीते दिनों वहां पर गए थे और 15 दिन में सड़क दुरुस्त करने की बात भी की थी लेकिन आज तक वहां पर सड़क ठीक नहीं हो पाई है। इसके साथ ही भेखली बस स्टैंड के पास सारी को जोड़ने वाली सड़क का भी डंगा गिरा हुआ हैं जिससे सारी गांव के लिए बस सेवा बस करीब 1 साल से बंद पड़ी हुई है और अभी तक इसे भी दुरुस्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को सिर्फ अपने नाम का फटा लगाने का शौक चढ़ा हुआ है। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भेखली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया था जिसके लिए जमीन स्थानीय निवासी के द्वारा दान की गई थी। लेकिन आज सुनने में आ रहा है कि विधायक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास उस भूमि पर न करके गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर किसी दूसरी जगह शिलान्यास कर रहे हैं। इससे लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने में समय लगेगा इसके साथ साथ जिन्होंने जमीन दान की थी उनकी भावनाएं भी आहत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं