पुलिस जिला नूरपुर की नारकोटिक्स टीम ने आज नशा माफिया के खिलाफ भड़वार क्षेत्र मे चिट्टे का आरोपी पकड़ा
पुलिस जिला नूरपुर की नारकोटिक्स टीम ने आज नशा माफिया के खिलाफ भड़वार क्षेत्र मे चिट्टे का आरोपी पकड़ा
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत आज नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अम्ल में लाते हुये पुलिस थाना नूरपुर के अधीन भडवार में नाकाबंदी के दौरान वैभव उर्फ अमन पुत्र प्रमोद सिंह निवासी गांव थरोट तह0 शाहपुर जिला कांगड़ा हि0 प्र0 के कब्जे से 09.00 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है । यह जानकारी आज जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी वैभव उर्फ़ अमन पुत्र प्रमोद सिंह के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में यह मुकदमा विभिन्न धारा 21-61-85 एन डी एन्ड पीएस एक्ट मे पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त मोके पर इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । वर्मा ने वताया कि इस मामले में गिरफतार आरोपी शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी पुलिस थाना धर्मशाला में 6.5 ग्राम चिट्टा का मामला विभिन्न धारा 21, 29-61-85 एन डी एन्ड पी एस एक्ट पंजीकृत है ।


कोई टिप्पणी नहीं