पर्यटन स्थल सीससू में वुधवार से पर्यटन संबंधित गतिविधियों पर रोक - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यटन स्थल सीससू में वुधवार से पर्यटन संबंधित गतिविधियों पर रोक

 पर्यटन स्थल सीससू में वुधवार से पर्यटन संबंधित गतिविधियों पर रोक 


केलांग

सोमवार को कोकसर का प्रतिनिधिमंडल ज़िला परिषद् सदस्य  निर्मला  के साथ ज़िला उपमंडलाधिकारी के समक्ष एक ज्ञापन सौंपा I धार्मिक रीती रिवाज़ के मुताबिक 14/01/26 से सर्दी में होने वाले उत्सव हालडा,ड्रोन एवं पूणा का आगाज़ होने पर कोकसर,डिमपुक एवं रामथांग गाँव में सभी प्रकार के पर्यटन से सम्बंधित गतिविधियां बंद की जा रही है, मान्यताओं के अनुसार इस दौरान भीड़ भाड़, शोर शराबा प्रतिबंधित रहता है I इसलिए आगामी एक से ढेड़ महीने तक यहां बीआरओ तथा किसी भी आपातकालीन वाहन के आलावा कोई भी अन्य वाहन की आवाजाही निषेध रहेगा I

कोई टिप्पणी नहीं