अवैध खनन के विरुद्ध नूरपुर पुलिस की बडी कार्यवाही - 02 JCB, 03 टिप्पर व 01 ट्रैक्टर जब्त
अवैध खनन के विरुद्ध नूरपुर पुलिस की बडी कार्यवाही - 02 JCB, 03 टिप्पर व 01 ट्रैक्टर जब्त
नूरपुर : विनय महाजन /
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और इस अभियान के तहत पुलिस चौकी ढागूंपीर (पुलिस थाना डमटाल) की टीम ने गश्त के दौरान माजरा चक्की खड्ड में खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 01 JCB व 01 टिप्पर को जब्त किया है व इस संम्बन्ध में पुलिस थाना ड़मटाल में अभियोग अधीन धारा 303(2), 3(5) बनस & 21(1) माइंस एंड मिनरल्स एक्ट दर्ज किया गया है । जिसमें आरोपी सुरेश कुमार पुत्र नन्द लाल निवासी गांव फुलरा कुलिया डा0 नंगलभूर तह0 व जिला पठानकोट व सुखदेव पुत्र प्रकाश चन्द निवासी वार्ड न0 5 मोहटली त0 इन्दौरा जिला कागडा हि0 प्र0 के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैl इसके साथ 01 ट्रैक्टर को माईनिंग एक्ट के तहत चालान करके कब्जा पुलिस में लिया गया है । इसके अतिरिक्त दिनांक 13.01.26 को दिन के समय गश्त के दौरान पुलिस थाना इन्दौरा के अन्तर्गत मुकाम मण्ड क्षेत्र इन्दौरा में खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 01 JCB व 02 टिप्परों को जब्त किया गया है । जब्त किए गए 06 वाहनों को माईनिंग एक्ट के तहत चालान करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतू चालानों को माननीय अदालत में भेजा जा रहा है । भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ।


कोई टिप्पणी नहीं